ajsu-objected-to-arbitrary-fee-collection
ajsu-objected-to-arbitrary-fee-collection

आजसू ने मनमाने ढंग से शुल्क वसूली पर जताया एतराज

रांची, 30 जनवरी (हि . स.)। आजसू छात्र संघ ने झारखण्ड परीक्षा प्रवेश परीक्षा को कई मुद्दे पर मांग पत्र सौंपा। प्राइवेट बीएड कॉलेजो द्वारा मनमाने ढंग शुल्क वसूली के विरुद्ध करवाई की मांग एंव गाइडलाइन जारी करने, दोबारा कॉउंसलिंग में लिए जा रहे 400 रु शुल्क को माफ करने, जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन में अपना प्रतिशत गलत डालकर एवं मुख्य दस्तावेज अंकपत्र छिपाते हुए कॉलेज प्रशासन के सांठगांठ से पर्षद को गुमराह करने प्रयास किया उसकी नामांकन दावा रदद् किया जाय ताकि जो छात्र सही भरे हैं उनके साथ न्याय करने और स्नातकोत्तर एंव खेल कला के छात्रों को विशेष वरीयता दी जानें की मांग की है। इन विषयों पर साकारात्मक वार्ता विभाग के साथ कि गई एवम करवाई के लिए आश्वास्त किया गया। साथ ही उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग को इन विषयों को अवगत करवाने का राय दिया गया आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल 2 फरवरी 2020 उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग सचिव से मिलकर अवगत करवाने का कार्य करेगा प्रतिनिधिमंडल में आजसू छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश सिंह विभावि के पूर्व अध्यक्ष उदय मेहता वरीय उपाध्यक्ष अमित राजा नीतीश कुमार वर्मा सचिव सूरज कुमार कुशवाहा आशुतोष राजा युधिष्ठिर पांडेय अभ्यास कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in