ajay-rai-associate-vice-president-of-jharkhand-wushu-association-is-no-more
ajay-rai-associate-vice-president-of-jharkhand-wushu-association-is-no-more

नहीं रहें झारखंड वुशु एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय राय

रांची, 04 मई (हि. स.)। झारखंड वुशु एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय राय का मंगलवार को तड़के ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने कांके नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली। पिछले 20 दिनों से कोरोना से जूझ रहे अजय राय की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव होने के बाद भी उनके फेफड़ों का इंफेक्शन काफी बढ़ गया था और मंगलवार को प्रात: वो जिंदगी की जंग हार गए। वो अपने पीछे पत्नी और पांच वर्ष की बेटी छोड़ गए है। कराटे के खिलाड़ी रहे अजय राय के निधन से पूरा झारखंड वुशु परिवार मर्माहत है। इनके निधन पर प्रदीप कुमार वर्मा, दीपक कुमार, चंचल भट्टाचार्य, सुनील साहू, प्रियदर्शी अमर, सरोजिनी लकड़ा, डॉ रमा शंकर सिंह, डॉ अंशु साहू, मुरारी नारायण तिवारी, अनिल कुमार जायसवाल, शिवेंद्र दुबे आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के लिए अपनी हार्दिक संवेदनाएं जताई। की। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ प्रभात ओझा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in