agreement-will-be-signed-between-bsl-and-jsca-on-25th
agreement-will-be-signed-between-bsl-and-jsca-on-25th

बीएसएल और जेएससीए के बीच 25 को होगा समझौते पर हस्ताक्षर

रांची, 24 जून (हि. स.)। राज्य के बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए 25 जून को बीएसएल के साथ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होगा। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि इस समझौते के बाद से बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया तेज हो जायेगा। प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण से ना केवल राज्य एवं जिले के खिलाड़ियों को बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, बल्कि विश्व के खेल मानचित्र पर बोकारो की एक अलग पहचान भी बनेगी। उल्लेखनीय है कि 30 मई को जेएससीए, बोकारो विधायक बिरंची नारायण एवं बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बालीडीह में प्रस्तावित स्टेडियम की साइट का निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के बाद बोकारो निवास में बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश के साथ बैठक भी हुई थी। बैठक में प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण से संबंधित नियमों एवं शर्तों की एक प्रति जेएससीए के अधिकारियों को सौंपी गयी थी। एमओयू के लिए जेएससीए के पदाधिकारी बोकारो पहुंच गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in