additional-chief-secretary-held-a-meeting-with-representatives-of-private-hospitals
additional-chief-secretary-held-a-meeting-with-representatives-of-private-hospitals

अपर मुख्य सचिव ने की निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

रांची, 21 मई (हि. स.)। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में सभी निजी अस्पतालों के साथ बैठक हुई। बैठक में निजी अस्पतालों के द्वारा मरीजों से सरकार द्वारा तय दर से अधिक राशि वसूलने जाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में राज्य भर के कई अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अरुण सिंह ने कहा कि जितने भी डॉक्टर और पारामेडिक्स इस महामारी में कार्य कर रहे हैं, उन्हें 50 लाख तक का बीमा दिया जाए। कोविड-19 कार्य के दौरान किसी भी डॉक्टर या कर्मी के विरुद्ध कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर जांच के बाद ही कोई निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत जो कोविड-19 महामारी से संबंधित हो उसका निपटान करने के लिए एक सप्ताह के अंदर टीम गठित किया जाए। इसमें डॉ शांतनु अग्रहरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक औषधि, निदेशक प्रमुख एवं आईएमए ने प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जितने भी मामले लंबित हैं जैसे कोविड-19 के दौरान जितने लोगों की मृत्यु हुई है और उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो इसके लिए वह उच्च स्तर पर बातचीत करेंगे। बैठक में शामिल विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि समूह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो दर पूर्व में (नौ अक्टूबर 2020) निर्धारित थी उसमें दवा एवं जांच के खर्च को उससे बाहर रखा जाए। निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट निजी अस्पताल में लगाने के लिए सरकार उन्हें अनुदान राशि का सहयोग करे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in