action-will-be-taken-for-violation-of-government-guidelines-deputy-commissioner
action-will-be-taken-for-violation-of-government-guidelines-deputy-commissioner

सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: उपायुक्त

08/04/2021 हजारीबाग, 08 अप्रैल (हि.स.)। हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने लोगों से सरकार के निर्देश का अनुपालन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने गुरूवार को कहा है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान से लेकर विद्यालय, शिक्षण संस्थान व आम लोग सरकार के निर्देश का पालन करें। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का संबंधन रद्द किया जा सकता है, वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द करने एवं दुकान बंद करने की कार्रवाई की जा सकती है। उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि बिना काम के घर से बाहर ना निकले, मास्क का लगातार उपयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में रात आठ बजे के बाद दुकान व प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूछने पर कहा कि पूर्व की तरह कोविड केयर सेंटर बनाकर जरूरतमंद लोगों को भर्ती कर इलाज करवाया जाएगा। जिला में कोविड वैक्सीन की कमी नहीं है, कभी कभार यह कमी हो जाती है, लेकिन लोगों को इसके लिए चिंता करने की बात नहीं है। प्रतिदिन दवा हजारीबाग पहुंचता है और वैक्सीन लगाने का काम बदस्तूर जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in