action-will-be-taken-against-the-guilty-after-investigating-the-ruin-in-the-drug-store-of-malaria-arun-singh
action-will-be-taken-against-the-guilty-after-investigating-the-ruin-in-the-drug-store-of-malaria-arun-singh

मलेरिया की दवा स्टोर में बर्बाद में जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाई : अरुण सिंह

रांची, 01 जून (हि. स.)। रांची के इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला परिसर से मलेरिया व कालाजार की करोड़ों रुपए की जीवन रक्षक दवाइयां और जांच किट की बर्बाद किए जाने की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के निर्देश के बाद जांच की जा रही है। अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यह पता किया जाएगा कि आखिर किस परिस्थिति में दवाओं को डंप किया गया। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला परिसर से मलेरिया व कालाजार की करोड़ों रुपए की जीवन रक्षक दवाइयां और जांच किट स्टोर में रखे रखे बर्बाद हो गए। सभी एक्सपायर्ड दवाइयां एक वार्ड में डंप कर रखी गई थी। यह दवा राज्य मलेरिया सेल की बताई जा रही है। इधर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in