action-to-seal-banquet-halls-without-prior-notice-against-compliance-congress
action-to-seal-banquet-halls-without-prior-notice-against-compliance-congress

बैंक्वेट हालों को बिना पूर्व सूचना के सील करने की कार्रवाई अनुपालन के खिलाफ : कांग्रेस

रांची, 29 जून (हि. स.)। रांची नगर निगम की ओर से बैंक्वेट हालों को बिना पूर्व सूचना के सील करने की कार्यवाई नेचुरल जस्टिस के सिद्धांत के अनुपालन के खिलाफ है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कही। वह मंगलवार को बैंक्वेट मालिकों के आग्रह पर सेलिब्रेशन के समक्ष सील किये जाने की कार्रवाई के बाद मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पहुंचे थे। जहाँ सेलिब्रेशन के रोहिताश मुंडा उर्फ संजू मुंडा ने आग्रह पत्र भी सौंपा। प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी कालखंड में लोगों का व्यवसाय पहले ही ठप्प है। विशेषतः हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन कर रही है। ऐसे में इस प्रकार की पीड़क करवाई व्यवसायियों का हौसला तोड़ेगा। नक्शा निष्पादित और लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल करना होगा। कैम्प का आयोजन कर व्यवसायियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए न कि युवा व्यवसायी जब बैंकों से ऋण लेकर बैंक्वेट व्यवसाय शुरू किए हैं। कोरोना महामारी में जब बड़ी तादाद में शादियां रद्द हो गई हैं। बुकिंग कैंसल हो चुके हों। वहां कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान की दिक्कत और बैंक के ईएमआई ( किश्त) की अदायगी में दिक्कत हो। रांची नगर निगम को ऐसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए था। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in