action-plans-for-development-in-mango-should-be-prepared-in-a-systematic-way-banna-gupta
action-plans-for-development-in-mango-should-be-prepared-in-a-systematic-way-banna-gupta

मानगो में व्यवस्थित तरीके से विकास की कार्य योजनाएं तैयार की जाए : बन्ना गुप्ता

रांची, 26 जून (हि. स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक बन्ना गुप्ता ने शनिवार को मानगो के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान बेहतर और विकसित मानगो के निर्माण के लिए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार, जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा, मानगो नगर निगम के विशेष अधिकारी दीपक सहाय को निर्देश दिए। मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि मानगो में व्यवस्थित तरीके से विकास के कार्य योजनाएं तैयार की जाए। सड़क, नाली, बाजार सहित अन्य सभी प्रकार के नागरिक सुविधाओं को बेहतर और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने की आवश्यकता हैं। इसके लिए वृहत पैमाने पर एक्शन प्लान तैयार करे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बेवजह अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। मानगो से डिमना रोड वाले जगहों पर जो भी बाजार हैं उन्हें बेहतर व्यवस्थित कर बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि दुकानदारों को असुविधा न हो। बन्ना गुप्ता नेता नहीं बेटा है और उनके रहते किसी को घबराने या डरने की जरूरत नहीं हैं। मैंने वायदा किया है कि सभी दुकानदार भाइयों को बेहतर सुविधाओं के साथ बसाने का कार्य करूंगा ताकि उनका स्थायी समाधान हो सके। मानगो को बैटर मानगो बनाने का मेरा सपना है। मानगो में जाम से मुक्ति के लिए बड़े एक्शन प्लान पर कार्य हो रहा है। डिमना रोड के बहुत से स्थानीय लोगों और बुजुर्गों ने टहलने के लिए वाकिंग पथ की बात कही थी। इसलिए डिमना रोड के किनारे टहलने के लिए स्पेशल पथ बनाया जाएगा और उसे बेहतरीन तरीके से रख रखाव किया जाएगा ताकि लोग सुबह एवं शाम उस पर टहल सके। मानगो की आबादी करीब तीन लाख के करीब हैं लेकिन यहां शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स को भटकना पड़ता है। इस समस्या को समाप्त करने के लिए मानगो के गांधी स्कूल को हाई स्कूल में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के साथ बातचीत कर नए शिक्षण संस्थाओं को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां के स्टूडेंट्स को भी बेस्ट और क्वालिटी एजुकेशन मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in