abvp-did-health-scanning-of-people-distributed-masks
abvp-did-health-scanning-of-people-distributed-masks

अभाविप ने लोगों की हैल्थ स्कैनिंग की, बांटे मास्क

रामगढ़, 08 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के निर्देश पर अभाविप रामगढ़ ने मंगलवार को सात दिवसीय आरोग्य मिशन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के गांवों में जाकर लोगों का थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की। इस दौरान 425 लोगों का हैल्थ स्कैनिंग किया गया। साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी उपलब्ध कराया। इस मौके पर परिषद के संगठन मंत्री विक्रम राठौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच उपस्थित रही है और लोगों की मदद की है। मिशन आरोग्य के माध्यम से जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं, सुदीप कुमार ने सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर राजू, जयबीर वेदिया, सोहन बेदिया और विकास महतो आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in