a-man-who-demanded-a-levy-in-the-name-of-maoist-was-arrested
a-man-who-demanded-a-levy-in-the-name-of-maoist-was-arrested

माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाला गिरफ्तार

15/05/2021 देवघर, 15 मई (हि. स.)। नगर थाना पुलिस ने माओवादी के नाम पर 10 लाख रुपये लेवी मांगने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके एक अन्य साथी की तलाश हो रही है। नगर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि बीते 13 मई को नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन मोहल्ले के रहने वाले कारोबारी प्रेम रंजन को माओवादी का लेवी वाला पत्र मिला था जिसपर नगर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज की थी। इस मामले की जानकारी एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में नगर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी और इस मामले की जांच करने के लिए बिहार के कई इलाकों में भी छापेमारी की लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद रिखिया पुलिस के सहयोग से रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में लेवी मांगने वाला पत्र का आरोपी सुमेश्वर यादव को पुलिस ने ढूंढ निकाला। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया और पुछताछ शुरू किया। पूछताछ के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त सुमेश्वर यादव ने बताया कि उसका जीजा आनंदी यादव वादी प्रेम रंजन के कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी के रूप में काम करता था। काम खत्म करने के बाद जब वह पुनः बेकरी का शेड निर्माण के लिए काम कराना शुरू किया तो आनंदी यादव पुनः काम मांगने के लिए उसके पास गया जब वह काम नहीं दिया तो उसने उससे बदला लेने की मन में ठानी और एक मोबाइल नंबर जो मृत व्यक्ति का था वह कहीं मिला था उसका इस्तेमाल करते हुए दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से धमकी भरा पंपलेट छपवा डाला और माओवादी के नाम पर ₹1000000 की लेवी मांग डाली। दोनों को लगा कि फर्जी सिम से उसका पर्दाफाश नहीं हो पाएगा और वे बड़ी आसानी से रुपए भी कमा लेंगे। लेकिन नगर पुलिस हरकत में आई और अनुसंधान के क्रम में मामले में नया मोड़ ले आया और अप्राथमिक अभियुक्त सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है, तथा आनंदी यादव की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in