6-cases-of-robbery-and-robbery-exposed
6-cases-of-robbery-and-robbery-exposed

लूट एवं डकैती के 6 कांडों का खुलासा

देवघर, 18 मई (हि. स.)। आरक्षी अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को मधुपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डकैती और लूट के छह मामलों के उद्भेदन करने का दावा किया है । पुलिस कप्तान ने मधुपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि सारठ और करौं में हुए दो डकैती कांडों में संलिप्त छः आरोपितों को अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और डकैती में प्रयुक्त दो बाईक,छूरा जब्त किया गया और लूटा हुआ दो मोबाइल बरामद हुआ। उल्लेखनीय हैं कि गत 8 अगस्त को सारठ थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव के पास व्यवसायी आनंद पोद्दार से अपराधकर्मियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 93 हजार रुपया लूट लिया था। इस कांड में संलिप्त सारठ के लकराखंदा गांव निवासी गुलाम अंसारी और शरीफ अंसारी के पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक और पीड़ित से लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है। इसी गांव के बेंगा उर्फ सफाकत अंसारी से लूट में प्रयुक्त छूरा जब्त किया गया है। मोबिन अंसारी गुड्डू अंसारी उर्फ इरशाद अंसारी को लकराखंदा गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी पांच आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गत दिनों मधुपुर, मारगोमुण्डा, सारठ और पालोजोरी थाना क्षेत्र में व्यापारियों से डकैती और लूट मामले में संलिप्त 8 आरोपितों की शिनाख्त हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in