480-bottles-of-liquor-seized-in-podaihat
480-bottles-of-liquor-seized-in-podaihat

पोड़ैयाहाट में शराब की 480 बोतल जब्त

गोड्डा, 30 मार्च (हि. स.)। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लाठीबाड़ी गांव में सोमवार को पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है l पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश को गुप्त सूचना मिली थी कि लाठीबाड़ी गांव में लालचंद के घर में शराब रखा हुआ है इसी आलोक में थाना प्रभारी दल बल के साथ लालचंद के घर छापेमारी की तो घर से 10 पेटी शराब नकली निकली। इसमें करीब 480 बोतल शराब था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में नकली शराब का धंधा लंबे समय से चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in