191-prisoners-infected-in-koderma-mandal-kara-got-health
191-prisoners-infected-in-koderma-mandal-kara-got-health

कोडरमा मंडल कारा में संक्रमित 191 कैदी हुए स्वस्थ्य

16/05/2021 कोडरमा, 16 मई (हि. स.)। कोरोना के खिलाफ इस जंग में बड़ी राहत की खबर है। मंडल कारा कोडरमा में पॉजिटिव हुए कैदी नेगेटिव हो गए हैं। दिनांक 2, 3 और 4 मई को मंडलकारा में कुल 331 कैदियों का कोविड जांच किया गया था, जिसमें से 191 कैदी संक्रमित पाए गए। उपायुक्त कोडरमा रमेश घोलप को जब मामले का संज्ञान मिली तो संक्रमित कैदियों के समुचित इलाज व देखभाल को लेकर जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज को कई दिशानिर्देश दिया गया। सभी कैदियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया ताकि उनका समुचित इलाज व देखभाल किया जा सके। जिला सविलांस पदाधिकारी डॉ मनोज ने संक्रमित मरीजों की लगातार जांच की। ऑक्सीजन सिलेंडर की भी हुई व्यवस्था पॉजिटिव पाए गए कैदियों को जेल में अलग वार्ड रखने की व्ववस्था की गई। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दिन-रात कैदियों का समुचित इलाज किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी संक्रमित की स्थिति बिगड़ने पर त्वरित राहत दिया जा सके। संक्रमित बंदियों को दवा के अतिरिक्त गर्म पानी, भाप लेने की वाली मशीन सैनिटाइजर की व्यवस्था किया गया। साथ ही जेल के मुख्य गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। उपायुक्त ने दी बधाई उपायुक्त ने इस मौके पर सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि, 'आपदा की इस कठिन घड़ी में ये खबर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे जिले के हर एक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बुलंद करनेवाली है। हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in