181-new-corona-patients-found-in-koderma-472-recovered
181-new-corona-patients-found-in-koderma-472-recovered

कोडरमा में 181 नए कोरोना मरीज मिले, 472 स्वस्थ हुए

29/04/2021 कोडरमा, 30 अप्रैल (हि. स.)। जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 181 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें ट्रू नेट में 159, एन्टी जेन में 17 एवं आरटीपीसीआर जांच में 5 लोग संक्रमित शामिल हैं। जिले के लिए अच्छी खबर है कि कोविड अस्पताल से 26, निजी अस्पताल से एक एवं होम आईशोलेशन में रह रहे 445, कुल 472 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1330 है जबकि होम आइसोलेशन में 961 लोग है। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.