100-vaccination-done-in-three-villages-of-torpa-due-to-the-efforts-of-the-workers-of-the-single-campaign
100-vaccination-done-in-three-villages-of-torpa-due-to-the-efforts-of-the-workers-of-the-single-campaign

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं के प्रयास से तोरपा के तीन गांवों में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

खूंटी, 19 जून(हि. स.)। गांव-गांव में ग्रामीणों के बीच संस्कारयुक्त शिक्षा का अलख जगाने में लगे एकल कार्यकर्ताओं के सार्थक प्रयास से तोरपा प्रखंड के गुफू, कुमांग तथा बास्की गांव के शत-प्रतिशत योग्य ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगा दिया गया। कोरोना टीका को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले तरह-तरह के भ्रम के बीच एकल कार्यकर्ताओं के इस सराहनीय कार्य के लिए शहर के गायत्री नगर स्थित एकल भाग कार्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर उक्त तीनों गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले एकल कार्यकर्ता अंजू कुमारी, रजनी कुमारी तथा हेमंती कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले एकल कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही सामूहिक प्रयास से सभी को टीका लगाकर कोरोना से जंग जीता जा सकता है । एकल के भाग संरक्षक व समाजसेवी रोशन लाल शर्मा ने तीनों कार्यकर्ताओं को पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत एकल कार्यकर्ताओं के बीच ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर का भी वितरण किया गया। इस दौरान भाग कार्यालय में सदर अस्पताल के सहयोग से विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस विशेष वैक्सीनेशन कैंप में 70 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in