(अपडेट) इंटरस्टेट बस परिचालन को लेकर छापेमारी ,एक बस जब्त

(अपडेट) इंटरस्टेट बस परिचालन को लेकर छापेमारी ,एक बस जब्त
(अपडेट) इंटरस्टेट बस परिचालन को लेकर छापेमारी ,एक बस जब्त

देवघर, 14 अक्टूबर(हि. स.)। डीटीओ फ़िल्बीयूस बारला व देवघर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को प्राइवेट बस स्टैंड में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें इंटर स्टेट बस परिचालन पर रोक को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बस को जब्त भी किया। हालांकि मौके से बस चालक फरार हो गए। जब्त बस कैलाशपति ट्रेवेल्स पटना के लिए रवाना होने ही वाली थी तभी छापा पड़ गया। सभी यात्री से पटना के लिए 1800 रुपया करके प्रति सवारी वसूले थे। सभी डीटीओ से उलझ गए और दिये भाड़े की मांग करने लगे। तब डीटीओ ने कड़ा रुख अख्तियार कर सभी को कहा कि जब इंटर स्टेट बस परिचालन पर रोक हैं तो किस परिस्थिति आप लोग बस से परिचालन कर रहे हैं। अंत में पुलिस लाइन से पुलिस चालक को बुलाकर बस संख्या बीआर 10पीबी 3951 को डीटीओ आफिस ले जाया गया। डीटीओ फ़िल्बीयूस बारला से पूछे जाने पर बताया कि सूचना मिली कि इंटर स्टेट बस का परिचालन किया जा रहा है। सूचना पर एसडीपीओ सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव व नगर इंस्पेक्टरदयानंद आजाद के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया जहां एक बस का परिचालन इंटर स्टेट के लिए किया जा रहा था पुलिस व प्रसाशन को देखते ही ड्राइवर फरार हो गया। बस को जब्त कर थाना ले जाया गया। साथ ही उसके परमिट रदद् कर उसके विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज करवाकर उसके मालिक जो कारण पूछेगे और उसके रजिस्ट्रेशन को भी रदद् किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in