शिक्षक ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
देवघर, 12 जून(हि. स.) । समाज सेवी सह शिक्षक ललन मिश्रा ने देवघर उपायुक्त नैंसी शहाय को एक ज्ञापन देकर शहर में रहकर पढ़ाई करने वालें छात्रों के रूम रेंट को लेकर विचार करने की बात कही है।ललन मिश्रा ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि गावों के गरीब छात्र जो किसी प्रकार से अपना पठन पाठन देवघर जैसे शहर में रहकर कर रहे थे और किसी तरह भाड़े का रूम लेकर रह रहे थे और ट्यूशन पढ़ाकर अपने रूम का किराया देते थे। लॉक डाउन के दौरान वैसे विद्यार्थी अपने अपने गांव चले गए है और देवघर में अपना होम ट्यूशन पढा नहीं पा रहे हैं अब उन विद्यार्थियों के सामने विकट परिस्थिति उतपन्न हो गयी है उन्हें रूम रेंट देनें में दिक्कत हो रही है। देवघर में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और इस लॉक डाउन में वह रेंट देनें में असमर्थ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in