रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में रोजगार दिवस का आयोजन
रांची, 23 जुलाई (हि.स.) । रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को साप्ताहिक रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रखंडों के संबंधित वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। कांके प्रखण्ड के तहत ग्राम पंचायत बोड़या में प्रखण्ड के वरीय प्रभारी सह भूमि उपसमाहर्ता मनोज रंजन और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के बीच रोजगार दिवस के उद्देश्य पर परिचर्चा की गई। पदाधिकारियों ने क्षेत्र में मनरेगा और एसबीएम सहित अन्य विकास योजनाओं से संबंधित कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मजदूरों को जॉब कार्ड भी दिया गया। लापुंग प्रखंड के सभी पंचायतों में रोजगार दिवस के साथ साथ गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया। ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी शब्बीर अहमद द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान एवम् प्रखंड अंतर्गत चल रहे दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया गया। वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् मुखिया द्वारा बोकरंदा पंचायत भवन में रोजगार दिवस के अवसर पर नए जॉब कार्ड का वितरण किया गया। प्रखंड अंतर्गत कुल 44 नए जॉब वितरित किये गए एवं 146 जॉब कार्ड का रिन्यूअल किया गया। साथ ही टिसीबी और फील्ड बॉन्ड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट योजना अधिक से अधिक ग्रामों में चलाने का आग्रह किया गया। अनगड़ा प्रखंड में रोजगार दिवस के अवसर पर गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की गई। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे द्वारा गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने लुपुंग पंचायत के बहेया गांव में खुद गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। रोजगार दिवस के अवसर पर वरीय पदाधिकारी रुंगटू लोहरा, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रातू द्वारा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत तारूप एवं ग्राम पंचायत पुरियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मनरेगा, एसबीएम ,पीएमएवाई के साथ प्रखण्ड अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी पदाधिकारियों द्वारा ली गई। मनरेगा अंतर्गत सड़क किनारे पौधरोपण योजना का निरीक्षण किया गया एवं स्वयं सहायता समूह को पौधरोपण के कार्य के लिए निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने पीएमवाई योजना के तहत बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया और जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। पंचायत में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जन सेवक और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। रोजगार सेवक द्वारा जरूरतमंद लोंगो के लिए जॉब कार्ड के लिए आवेदन लिया गया एवं बने हुए जॉब कार्ड का वितरण पदाधिकारी द्वारा किया गया। सभी जन प्रतिनिधि और पंचायत क्षेत्रीय कर्मियों की उपस्थिति में मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। रोजगार दिवस पर बेड़ो प्रखंड के तुको और चचकपी पंचायत का भ्रमण पदाधिकारी द्वारा किया गया। वरीय पदाधिकारी ने पंचायत में शौचालय निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर वहां उपस्थित मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया और विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी तथा मनरेगा कर्मी उपस्थित थे । नामकुम प्रखंड में रोजगार दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत लाली में मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित हो रही योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ द्वारा किया गया। इस अवसर मज़दूरों को नए जॉब कार्ड दिए गए। पदाधिकारी ने ग्राम लाली में लाभुको के जमीन पर क्रियान्वित हो रही टीसीबी योजना का निरीक्षण किया और योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को दिया। अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी संबंधित प्रखंड का दौरा किया और मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in