रांची के 804 घरों में की गई मेडिकल स्क्रीनिंग
रांची, 12 जून (हि.स.) । कोरोना वायरस को रोकने के लिए रांची जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे क्षेत्रों में जहां से कोविड19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। उन इलाकों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य जारी है। शुक्रवार को कोकर के भाभा नगर, खोरा टोली तथा तेतर टोली में सर्वे का कार्य किया गया। एसडीओ लोकेश मिश्रा पूरी प्रक्रिया पर खुद ही नजर बनाए हुए थे। इस दौरान कुल 804 घरों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया। गुरुवार को रांची जिलान्तर्ग कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया। रांची जिला प्रशासन की ओर से यह लगातार प्रयास किया जा रहा है कि एक भी संभावित मामला सामने आने से ना चूक जाए। जिस दौरान 804 घरों तक पहुंच कर टीम ने जरूरी पूछताछ की और मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी साथ ही साथ जारी रही। बारिश ने डाली खलल लेकिन डटी रही टीम सर्वे की प्रक्रिया के दौरान बारिश की वजह से खलल पड़ी। लेकिन संबंधित कार्य के लिए तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के जवान एवं मेडिकल कर्मी लगातार अपना काम करते रहे, ताकि समय रहते अधिक से अधिक घरों तक पहुंचा जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके। एसडीओ ने कहा कि हमारे साथी कर्मी इस महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे हैं। बारिश होने के बाद भी वो लगातार छाता लगाकर काम करते रहे, इससे हमें ताकत मिलती है। इस पूरी महामारी के दौरान ग्राउंड पर कार्यरत हमारे सहकर्मी ही हमारी ताकत हैं और वो अपना काम पूरी तत्परता से निभा रहे हैं। इसके लिए पूरे जिला प्रशासन और यहां के लोगों की तरफ से मैं उनका धन्यवाद देता हूं।" "आमजनों से यह अपील है कि इस महामारी के दौरान घर से कम से कम निकलें। जब तक बेहद ही जरूरी ना हो तो घर से बाहर कदम ना रखें। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख़याल रखें। तभी इस महामारी से अपने शहर को बचा पाएंगे। कोरोना से लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन पर कार्यरत कर्मियों के लिए इससे बड़ा सहयोग और कुछ नहीं हो सकता कि आप सभी घरों से बिना काम नहीं निकलें।" इस दौरान सर्वे कार्य में लगे हुए कर्मियों की स्थानीय निवासियों ने भी हौशला आफ़जाई की। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/वंदना-hindusthansamachar.in