बैंक मैनेजर पाए गये कोरोना पॉजिटिव
झारखंड
बैंक मैनेजर पाए गये कोरोना पॉजिटिव
जामताड़ा, 23 जुलाई (हि.स.) । एसबीआई मुख्य शाखा के बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बैंक मैनेजर का स्वाब जांच पॉजिटिव पाये जाने के बाद बैंक कर्मियों का सैंपल संग्रह किया गया । इधर, चार दिन पूर्व बैंक मैनेजर राजस्थान अपने पत्नी एवं बच्चों के पास हवाई जहाज से चले गये हैं। हालांकि मैनेजर को पॉजिटिव होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के संबंधित चिकित्सकों कर्मियों ने दे दिया है। इस संबंध में डीसी उपायुक्त फैज अक मुमताज अहमद ने कहा कि संदिग्ध मरीज की श्रेणी में आने के बाद जामताड़ा से बाहर बैंक प्रबंधक कैसे गये। अगर मैनेजर होम आइसोलेसन में हैं तो इसका पता संबंधित जिलाधिकारी से लगाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजकिशोर/ वंदना-hindusthansamachar.in