दूर्गा पूजा समितियों के साथ  एसडीओ ने की बैठक
दूर्गा पूजा समितियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

दूर्गा पूजा समितियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

धनबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.) । धनबाद अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार तथा एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने शनिवार को धनबाद समाहरणालय के सभागार में विभिन्न पूजा समितियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने का निर्णय लिया गया। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि वैश्विक माहमारी के कारण इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन छोटे स्तर पर तैयार किये गये पंडालों में करने, लोगों को घरों में ही पूजा करने की अपील करने तथा पंडाल से पूजा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा पंडाल या आसपास के इलाके में किसी तरह की लाइटिंग पर पाबंदी रहेगी। एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने तथा लोगों की सुरक्षा के लिए इस बार पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसलिए किसी तरह की थीम पर कोई पंडाल या मंडप नहीं बनेगा। आयोजक खुले क्षेत्र में 4 फीट की मूर्ति स्थापित करेंगे तथा किसी तरह का मेला या फूड स्टॉल नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पूजारी समेत अन्य लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा। पूजा स्थल पर सैनिटाइजेशन समेत कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.