दुर्लभ प्रजाति का ईगल उल्लू को घायल अवस्था में झरिया - बोकारो के जंगल से बरामद।
झारखंड
दुर्लभ प्रजाति का ईगल उल्लू को घायल अवस्था में झरिया - बोकारो के जंगल से बरामद।
धनबाद , 23 जुलाई (हि.स.) । गोमो क्षेत्र में स्नेक सनोवर बप्पी दा की टीम द्वारा गुरुवार को एक दुर्लभ प्रजाति का ईगल उल्लू को घायल अवस्था में झरिया - बोकारो के जंगल से बरामद किया गया। इसके बाद उसकी प्राथमिक उपचार बापी दा के द्वारा किया गया। स्नेक सनोवर टीम के हेड बापी दा ने बताया कि हमें जानकारी मिली की एक उल्लू घायल अवस्था में सैया सितारों के जंगल में पड़ा हुआ है। जहां पहुंचने पर पाया कि उसके एक पांव में करंट लगने से घायल हो गया था । उल्लू को फौरन गोमो लाया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर बोकारो फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया गया। जहां दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा था। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in