दुमका से अपहृत युवती बरामद, युवक गिरफ्तार
दुमका से अपहृत युवती बरामद, युवक गिरफ्तार

दुमका से अपहृत युवती बरामद, युवक गिरफ्तार

दुमका, 23 जुलाई (हि.स.)। एक सप्ताह पहले दुमका शहर से अपहृत युवती बरामद हो गई है। शादी की नियत से युवती के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने विपुल घोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक ने युवती को 15 जुलाई को दुमका शहर के ग्रांट स्टेट मुहल्ले से अपहरण कर लिया था। इस मामले में युवती के पिता ने नगर थाना में विपुल घोष के खिलाफ बेटी के अपहरण करने की शिकायत की थी। नगर थाना की पुलिस ने युवक के खिलाफ युवती के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज की थी। नगर थाना की पुलिस का कहना है कि युवक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला अंतर्गत का रहने वाला है। वह युवती को अपहरण कर पश्चिम बंगाल लेकर चला गया था। गुरुवार को वह दुमका वापस जैसे ही लौटा कि उसे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। युवती का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। बताया जाता है कि दोनों युवक और युवती रिश्तेदार है और युवक का दुमका आना जाना अक्सर होता था। इस दौरान उसने युवती को बहला-फुसलाकर लेकर चला गया। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.