तोरपा पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त किये
तोरपा पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त किये

तोरपा पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त किये

खूंटी, 03 अक्टूबर( हि.स.)। तोरपा पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की देर रात अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया है। पकड़े गया हाइवा तोरपा निवासी रूपेश गुप्ता की है, जबकि दूसरा रांची के किसी सप्लायर का है। सरकारी पाबंदी के बावजूद हाइवा से बालू की अवैध सप्लाई रांची सहित अन्य शहरों में की जाती है। दोनों हाइवा तोरपा थाना में खड़ी है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व कर्रा में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की गई थी, जिसमें छह ट्रैक्टर, एक टर्बाे के चालक और मालिक को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.