ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत
झारखंड
ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत
खूंटीर, 26 जुलाइ (हि.स.)। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गांव के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बिट्टू कच्छप (25) की मौत हो गयी। बिट्टू गुमला जिले के कमडारा थाना के सुरहू केंदटोली गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार बिट्टू रांची के हरदाग में मजदूर का काम करता था। रविवार को वह अपनी पत्नी को लाने बाइक से अपने गांव सुरहू जा रहा था। चुरगी गांव के पास एक ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दी। इससे बिट्टू सड़क पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एएसआई कन्हैया सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in