जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं रोजगार कर रही हैं
धनबाद , 3 अक्टूबर (हि.स.) । जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं रोजगार कर रही हैं। सखी मंडल की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं। प्रखंड में सखी मंडल के पहले बिक्री केंद्र का उद्घाटन शनिवार को जियलगढ़ा में करते हुए उप प्रमुख डीएन सिंह, डीपीएम प्रियरंजन कुमार एवं मुखिया सुभाष गिरि ने उक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सखी मंडल द्वारा उत्पादित वस्तुओं को खरीदने की अपील की। यहां पलाश ब्रांड के नाम से खाद्य सामग्री, श्रृंगार एवं साज-सज्जा की वस्तुओं का निर्माण महिलाएं कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया। मौके पर बीपीएम मुजीबल आरफीन, अध्यक्ष रिंकी देवी, रीता देवी, सिंधु कुमारी, सुशीला देवी आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in