जिप अध्यक्ष ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
जिप अध्यक्ष ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जिप अध्यक्ष ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

कोडरमा, 03 अक्टूबर (हि. स.)। जिला परिषद अध्यक्ष ने शनिवार को उपायुक्त रमेज़ह घोलप से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जिले में प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्लाजमा थेरेपी से उपचार के लिए कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से पूर्णतः स्वस्थ हो चुके लोग अपना प्लाज्मा दान कर कोरोना वरियर्स की भूमिका निभा सकेंगे। इससे कोरोना से गंभीर मामलों में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार कर संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके। गुप्ता ने कहा कि मैं स्वयं कोरोना से संक्रमित हो चुकी हूं, इसलिए मैं स्वयं अपना प्लाज़्मा दान कर इस नेक कार्य में योगदान देना चाहती हूं। उन्होंने सभी से आह्वाहन किया कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों की रक्षा के लिए आप सभी जो कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके है वो आगे आकर स्वैच्छिक रूप से प्लाज़्मा दान करें तथा औरों को भी प्रेरित करें। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.