गिरिडीह से तीन चोर  गिरफ्तार
गिरिडीह से तीन चोर गिरफ्तार

गिरिडीह से तीन चोर गिरफ्तार

गिरिडीह, 23 जुलाई ( हि. स. ) । हीरोडीह थाना पुलिस ने तीन पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधियों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं। एसपी अमित रेणु के निर्देश पर गठित टीम के पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक विनय राम, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव निवासी सुरेश पासी, छोटकू पासी और बड़कू पासी शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने चांदी का कटोरा, चांदी की चम्मच, दो जोड़ा चांदी के पायल के साथ 4200 सौ नगद रुपये के अलावा एक बाईक समेत कई पीतल और कांसा का बर्तन बरामद किया है। बताया गया कि जिले के धनवार, जमुआ और हीरोडीह थाना क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पदाधिकारियों के अनुसार सात अपराधियों के इस गिरोह के ये तीन शातिर सदस्य चोरी की हर घटना को गिरोह के साथ मिलकर अंजाम देते थे। एक घर में चोरी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पहले एक चोर को दबोचा गया। इसी के आधार पर दो और की गिरफ्तारी हुई। हालांकि गिरोह के सरगना समेत चार अब भी फरार है। लिहाजा, फरार चारों चोरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.