कोरोना संक्रमण: साप्ताहिक हाट नहीं लगाने का लिया बड़ा फैसला
पाकुड़, 25 जुलाई (हि.स.)। जहाँ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों के लोग लापरवाही बरत रहे हैं वहीं जिले के सुदूरवर्ती जंगलों पहाड़ों में रहने वाले पहाड़िया समुदाय के लोगों ने इसे लेकर संजीदगी दिखाई है। अमड़ापाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल सिंगारसी पंचायत के लोगों ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पंचायत के पकलो में रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट नहीं लगाने का बड़ा फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि आदिवासी बहुल खासकर आदिम जनजाति इलाके में आज भी ऐसी साप्ताहिक हाट बाजार ही वहाँ के लोगों की आम जरूरतों को पूरा करने का एक बड़ा जरिया होते हैं। इतना ही नहीं ये हाट बाजार ही वहाँ के लोगों के लिए मिलने जुलने का बहुत बड़ा माध्यम होने के साथ ही उनके मनोरंजन का भी बड़ा साधन माने जाते हैं। यही वजह है कि वैसे लोग भी जिन्हें इन हाटों में कोई खरीददारी नहीं करनी होती है के बावजूद मीलों पैदल चलकर पहुँचते हैं। ताकि अपनों से भेंट मुलाकात हो सके। शनिवार को सिंगारसी पंचायत के मुखिया मोतीलाल पहाड़िया व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पहाड़िया ने इस दिशा में पहल करते हुए अपने पंचायत के अलावा आसपास के पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ मोबाइल कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सहमति बनायी। जिसमें शामिल सभी मुखिया व ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से रविवार को पकलो में लगने वाली साप्ताहिक हाट न लगाए जाने का बड़ा फैसला किया। इतना ही नहीं सबों ने अपने-अपने गाँवों में इसे लेकर लोगों को जानकारी दी और कोरोना के संक्रमण से बचने को जागरूक किया। साथ ही मुखिया मोतीलाल पहाड़िया ने इस फैसले की जानकारी अमड़ापाड़ा प्रखंड प्रशासन को भी दी। जिसे पदाधिकारियों ने सराहा। मुखिया मोतीलाल पहाड़िया ने बताया कि हमारे समाज के लोग हाट बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं। फलस्वरूप कल तक संक्रमण से अछूता रहा हमारे प्रखंड में भी कोरोना ने पांव पसार लिया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड में चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। उनके संपर्कों की खोज की जा रही है। मोबाईल कॉन्फ्रेंस में बबलू कुमार देहरी, सीताराम पहाड़िया, सुरेश पहाड़िया, कादरा पहाड़िया, दिलीप दास, अंकित कुमार एंव पंचायत के सभी गाँवों के ग्राम प्रधान शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in