कोरोना महामारी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना महामारी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना महामारी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

पाकुड़, 26 जुलाई(हि.स.)। जन लोक कल्याण परिषद ने डीटीएच फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को जिले के पाकुड़, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर प्रखंडों के गांवों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही कोविड-19 जैसी माहमारी से बचने के तरीके भी बताया। संस्था के कर्मियों द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही गर्म खाना, गर्म जल का सेवन करने , शारीरिक दूरी का पालन आदि को जरूरी बताया। खासकर बच्चों को कोरोना वायरस के मनोवैज्ञानिक प्रभाव से निकालने के लिए काउंसलिंग किया गया। साथ ही यह भी बताया कि जिला प्रशासन इस दिशा में हर संभव दिन रात प्रयास कर रहा है, ताकि इस वायरस से लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.