कोरोना जांच शिविर केबीआर उच्च विद्यालय महुदा मे 820 लोगों का हुआ जांच, 5 पॉजिटिव
झारखंड
कोरोना जांच शिविर केबीआर उच्च विद्यालय महुदा मे 820 लोगों का हुआ जांच, 5 पॉजिटिव
धनबाद , 3 अक्टूबर (हि.स.) । केविड -19 कोरोना जांच शिविर के. बी. आर. उच्च विद्यालय महुदा मे 820 लोगों का जांच किया गया। जिसमे से पांच पॉजिटिव पाया गया। शिविर का निगरानी डॉ. मनीष कुमार और डॉ. गालीब हुसैन कर रहे थे। शिविर को सफल बनाने मे मुखिया उमेश कुमार महतो पूर्व मुखिया बदरूदीन अंसारी, किश्वनाथ राम, नईमुद्दीन अंसारी एवं सहियाओं ने सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in