एबीवीपी ने आयोजित किया वर्चुअल जिला छात्र संवाद
पाकुड़,26 जुलाई(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा रविवार को वर्चुअल जिला छात्र संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ की गई। कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को जानने एवं उसके समाधान तथा वर्तमान परिदृश्य में बाधित हो रही शिक्षा व्यवस्था को फिर से कैसे गति दी जाए पर चर्चा की गई। आयोजित किया गया। इसमें संपूर्ण जिले से लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर शामिल प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल एवं केके एम महाविद्यालय अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय ने दिया। मौके पर प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। मौके पर याज्ञवल्कय शुक्ल ने कहा कि महामारी के दौरान विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए गए सेवा, भोजन वितरण, सूखा राशन उपलब्ध करवाना, रक्तदान शिविर, शिक्षा सामग्री का वितरण, प्रशासन को सहयोग आदि की विस्तृत चर्चा की। साथ ही छात्रों तक हर संभव सहायता उपलब्ध कराने,परीक्षा शुल्क कम कराने की बातें कही गईं। इसके अलावा कार्यक्रम में तय किया गया कि परिषद पाकुड़ जिले के विभिन्न विद्यालयों व् शिक्षण संस्थान में जाकर ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें कोरोना महामारी के मद्देनजर चौपट अर्थव्यवस्था को देखते हुए बच्चों की मासिक-फी हरसंभव कम करने की मांग की जाएगी। साथ ही बाधित पढ़ाई के मद्देनजर परिषद अपने माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग क्लास, ऑनलाइन सभी विषयों की नोट्स उपलब्ध करवाने आदि का निर्णय लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in