आदित्य ने मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन
रांची, 23 जुलाई (हि. स.)। झारखंड के विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों के मनोनयन को लेकर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से मिलकर ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा कुछ पदों का मनोनयन किया गया था, जिनके प्रभाव में विश्वविद्यालय प्रशासन के बहुत सारे निर्णय प्रभावित हो रहें। छात्र, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के सकारात्मक प्रयास नहीं के बराबर है। फलस्वरूप गुणवत्ता युक्त. शिक्षा की बात बेमानी सिद्ध हो रही है। आदित्य ने बताया कि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उक्त दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में धनबाद जिला प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर डीके सिंह, जिला महासचिव राम चौरसिया, धनबाद जिला महासचिव संजय जायसवाल, केंदुआ करकेन्द नगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, नगर उपाध्यक्ष अनु पासवान,शंभू कुमार, विजय पासवान, बिट्टू कुमार, विकास मलिक आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in