अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की बैठक
झारखंड
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की बैठक
देवघर, 03 अक्टूबर(हि. स.) । पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने साइबर अपराध एवं अन्य सभी अपराध नियंत्रण के लिए स्प्ष्ट निर्देश दिया है। एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी इंस्पेक्टर इंचार्ज-थाना प्रभारियों को अविलंब अपराध नियंत्रण सम्बन्धी सख्त निदेश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में विशेष एवं अविशेष लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें। एसपी ने कहा कि साइबर थानों में बेहतर कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों को रिवार्ड भी दिया गया है। साइबर अपराधियों के धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाएं और लंबित कांडों का भी शीघ्र निष्पादन करें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in