अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें : डीसी
अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें : डीसी

अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें : डीसी

दुमका, 26 जुलाई (हि.स.)। डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से जिले में भी बढ़ रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी नियम है उनका पालन करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। जरूरी काम से जब भी अपने घर से बाहर निकलें उस दौरान मास्क एवं सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।लॉकडाउन के सभी नियमों का शत प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कुल 59 लोग संक्रमित पाये गए हैं,। उनमें 34 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। 25 लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। डीसी ने बताया कि जिले में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। डीसी ने कहा कि पिछले दिनों आये जांच रिपोर्ट में जिला परिवहन कार्यालय के लोग संक्रमित पाये गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्देश दिया है कि समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों के साथ साथ अन्य कार्यालयों में भी अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.