JEE Main 2024: जेईई मेन सेशन -2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल

JEE मेन सेशन -2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। इस बार जेईई मेंस की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
JEE Mains 2024
JEE Mains 2024Social media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। JEE Main 2024 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी दो फरवरी से शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मार्च 2024 है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार जेईई मेंस की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जेईई मेंस सत्र 2 के लिए पंजीकरण वही उम्मीदवार कर सकते है। जिन्होंने 12वीं से  पीसीएम की परीक्षा पास की है। या फिर इस साल 12 वीं में पीसीएम की परीक्षा देने वाले है। जेईई मेंस सत्र 2 के लिए यूपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, बिहार बोर्ड के साथ सीबीएसई बोर्ड के छात्र पंजीकरण कर सकते है।

कब होगी जेईई मेंस की परीक्षा

जेईई मेंस सत्र 2 की परीक्षा एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी। आपको बता दें कि जेईई मेंस का पहला पेपर 300 अंको का जबकि दूसरा पेपर 400 अंको का होगा। परीक्षा दे रहे कैंडिडेट को  प्रत्येक एक प्रश्न के सही उत्तर पर चार अंक दिए जाएंगे। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। जेईई मेंस सत्र 2 का परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते है।

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है।

*  स्कैन की गई फोटो , अपलोड करने के बाद एक प्रति भविष्य के लिए संभाल कर रखें,

* हस्ताक्षर की स्कैन फोटो

* यदि लागू हो तो pwd प्रमाणपत्र स्कैन किया हुआ

* कैटेगिरी प्रमाणपत्र यदि लागू हो तो।

क्या होगा आवेदन शुल्क

अनारक्षित , ईडब्ल्यूएस , ओबीसी वर्ग के पुरूष कैंडिडेट के लिए शुल्क 1000 रुपए

अनारक्षित , ईडब्ल्यूएस , ओबीसी वर्ग के महिला कैंडिडेट के लिए शुल्क 800 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवार के लिए शुल्क 500 रुपए

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

* जेईई मेंस सत्र 2 के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।

* इसके बाद आपको जेईई मेंस सत्र 2 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

* अब पंजीकरण पूरा कर लॉगिन पर  क्लिक करें।

* अब आवेदन फॉर्म भरें।

* इसके बाद जरूरी दस्तावेज सबमिट करें।

* अब शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in