सी.आर.पी.एफ की डैट-84 वाहिनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया स्वच्छता अभियान
सी.आर.पी.एफ की डैट-84 वाहिनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया स्वच्छता अभियान

सी.आर.पी.एफ की डैट-84 वाहिनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया स्वच्छता अभियान

उधमपुर/रामबन, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पखवाडा योजना के कम्र में डैट-84 वाहिनी केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल बुम चंद्रकोट, रामबन में मृत्युंजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, कमाण्डैंट (एओडी) के मार्ग दर्शन में इस वाहिनी के कार्मिकों ने वाहिनी कैम्प परिसर व अपने जबावदेही क्षेत्राधिकार के अंदर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें वाहिनी के समस्त जवानों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपना-अपना योगदान दिया। इस अवसर पर आम जन मानस को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वचछता बनाए रखने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जन मानस को स्वच्छता अभियान से जोड़ना तथा स्वच्छता की महत्ताओं से अवगत कराना है ताकि देश को स्वच्छ बनाए रखने में हर व्यक्ति अपना महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहें। महा अभियान को सफल स्वरूप देने के लिए मृत्युंजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कमाण्डैंट (एओडी)-84 बटालियन निरी./जीडी दयानन्द एवं अन्य वाहिनी के कार्मिकों की विशेष भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in