श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिलावर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिलावर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिलावर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। युवा विश्व ब्राह्मण महासंघ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर युवा विश्व ब्राह्मण महासंघ के राज्य अध्यक्ष दक्षिश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया जिसकी शुरुआत विधानसभा क्षेत्र बिलावर से की गई। युवा विश्व महासंघ ने अपने पौधारोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा और सरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर दक्षिश शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अहम हिस्सा है मानव जीवन को बचाए रखने के लिए पेड़ हमें साफ सुथरी हवा देने में अहम भूमिका निभाते है और पर्यावरण को संतुलित रखते है। उन्होंने आए हुए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर व आस पास खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर ज्यादा से ज्यादा फलदार व छायादार पौधे लगाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा में साँस ले सके। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर ही हमारी भूमिका खत्म नहीं होती इन की देखभाल करना भी हर किसी का कर्तव्य बनता है, इसलिए सभी लोग पेड़ों को बचाने का प्रयास करें क्योंकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, जिस कारण पानी का जलस्तर काफी हद तक नीचे चला गया है, इसलिए पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अति आवश्यक जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस सालों में हमारी पृथ्वी 4 डिग्री ज्यादा गर्म हो जाएगी हिमालय के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे है इसलिए हम सभी को वैश्विक ताप वृद्धि को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज कल जिस तरीके से हमारी जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है उससे ज्यादा रफ्तार से हमें पेड़ो की संख्या भी बढ़ानी होगी फिर ही हमे शुद्ध प्रदूषण मुक्त हवा सांस लेने के लिए मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान में आशीष शर्मा, अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र के एडवोकेट मिथिलेश गोड़, एडवोकेट ललित खजुरिया, विकास सूदन, जोगिन्दर सपोलिया, अभिषेक शर्मा व अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in