शिवसेना की माता वैष्णो देवी यात्रा पर विशेष ध्यान देने एव अनावश्यक प्रतिबंध हटाने की अपील

शिवसेना की माता वैष्णो देवी यात्रा पर विशेष ध्यान देने एव अनावश्यक प्रतिबंध  हटाने की अपील
शिवसेना की माता वैष्णो देवी यात्रा पर विशेष ध्यान देने एव अनावश्यक प्रतिबंध हटाने की अपील

जम्मू 21 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू.कश्मीर इकाई के नेताओं ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर श्रद्धालुओं की कम संख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जम्मू.कश्मीर प्रशासन से इस पर विशेष ध्यान देने एव आवश्यक कदम उठाने की भी अपील की है। पार्टी अध्यक्ष यूटीए जेएंडके मनीश साहनी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से लखनपुर में अव्यवस्था एव अनावश्यक प्रतिबंधों को हटाने एवं तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू और कटरा में काउंटर पंजीकरण व्यवस्था बहाली की अपील की। साहनी ने कहा कि जम्मू.कश्मीर अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले पर्यटन उद्योग काफी हद तक धार्मिक यात्राओं पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ और मिचेल यात्रा पहले ही कोविड की भेंट चढ़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी यात्रा की बहाली को लेकर पर्यटक उद्योग काफी उत्साहित था और नवरात्रों के दौरान भक्तों की भारी भीड़ की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन लखनपुर में बाहरी राज्यों से आने वालों का कोरोना परीक्षण अनिवार्य बनाने के निर्णय का नकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। वहीं काउंटर पंजीकरण नहीं होना भी श्रद्धालुओं की कमी का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बाहरी राज्यों से 200 से भी कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साहनी ने कहा कि देश के किसी अन्य राज्य में प्रवेश पर इस तरह की औपचारिकता नहीं है। साहनी ने कहा कि जम्मू.कश्मीर की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन को अपने फैसले में तुरंत बदलाल एवं सुधार लाने होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in