विजय दिवस के उपलक्ष्य पर दो शहीद सैनिकों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित

विजय दिवस के उपलक्ष्य पर दो शहीद सैनिकों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित
विजय दिवस के उपलक्ष्य पर दो शहीद सैनिकों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित

उधमपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। विजय दिवस के उपल्क्षय में कल 16 दिसम्बर 2020 को उधमपुर में एक सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें पूर्व सैनिक सेवा परिषद उधमपुर जिले के दो शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करेगी। जोकि इसी वर्ष शहीद हुए हैं। पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा इस वर्ष सम्मानित किए जाने वालों में 16 ग्रिनेडियर्स के सूबेदार सुखदेव सिंह निवासी गांव पियूनी, मजालता, जिन्हांेने इसी वर्ष 5 अक्तूबर को वीरता से लड़ते हुए भारत-पाक सीमा के नौशेरा बार्डर पर शहादत पायी थी। वहीं जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के राइफलमैन निखिल शर्मा सपुत्र शिव चरण निवासी रठियान,उधमपुर, जिन्होंने बर्फ के तोदे आने से उत्पन्न स्थिति में तंगधार कश्मीर में अपने बचाव दल का सकुशल नेतृत्व करते हुए 18 नवम्बर को शहादत पाई थी। इससे पहले मेजर नारायण सिंह चैक, उधमपुर में स्थित श्रद्धाजंलि स्थल पर 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद हुए हमारे सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी । गौर रहे कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद, समाज सेवी संस्था हर वर्ष शहीद सैनिक, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस एवं पत्रकारों के परिवारों आश्रितों को विजय दिवस पर एक मुशत चैक व शाॅल भेंट कर सम्मानित करती आई है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in