रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन, 10 अक्तूबर से तेज होगा आंदोलन
रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन, 10 अक्तूबर से तेज होगा आंदोलन

रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन, 10 अक्तूबर से तेज होगा आंदोलन

जम्मू, 08 अक्तूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख यूटी के रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों ने गुरूवार को पिछले चार महीनों का वेतन जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने इस दौरान अपने हाथों में बैनर लेकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के जम्मू संभाग के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद रियाज ने कहा कि गत दो सितंबर और 29 सितंबर को कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर उम्मीद जताई थी कि उनके बकाया वेतन की जल्द अदायगी कर दी जाएगी। इसके उपरांत कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सात सितंबर से चार महीनों के बकाया वेतन की अदायगी किए जाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि तयशुदा समय बीत जाने के बाद भी प्रबंधन के पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने आगे कहा कि मजबूरन अब कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि यूनियन चार महीनों का बकाया वेतन जारी करने सहित नियमित रूप से भविष्य में वेतन की अदायगी करने, कंसालिडेटिड कर्मचारियों को स्थायी करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों, एसआरओ-43 और डीपीसी को लागू करने सहित अन्य मांगों पर अडिग है। रियाज ने कहा कि वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 10 अक्तूबर को आरटीसी के मिनिस्ट्रियल स्टॉफ के कर्मचारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक दिवसीय काम छोड़ो हड़ताल पर रहेंगे। 12 अक्तूबर को तकनीकी स्टॉफ एक दिवसीय काम छोड़ो हड़ताल पर रहेगा जबकि 15 अक्तूबर को आरटीसी के कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में रेलवे हैडक्वार्टर जम्मू और श्रीनगर हैड क्वार्टर में प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यूनियन ने साफ किया कि अगर फिर भी प्रबंधन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो फिर प्रदेश में धरनों, प्रदर्शनों, भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन काम छोड़ो हड़ताल का सिलसिला शुरू हो जाएगा और प्रबंधन इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। हिन्दुसथान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in