रैड जोन से पाबंदी हटाना स्वागत योग्य कदम: बारिया
रैड जोन से पाबंदी हटाना स्वागत योग्य कदम: बारिया

रैड जोन से पाबंदी हटाना स्वागत योग्य कदम: बारिया

उधमपुर, 12 सितम्बर (हि.स.)। कोर्ट रोड़, गोल मार्किट व मैन बाजार में कोरोना मामले आने के उपरांत प्रशासन द्वारा कोर्ट रोड में रैड जोन तथा गोल मार्किट में दुकानें बंद कर दी थी। वहीं शनिवार को इन सभी क्षेत्रों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई, जिसका ऊधमपुर नगर परिषद एवं व्यापारमंडल के पूर्व प्रधान रामानंद बारिया ने स्वागत किया तथा इसके लिए उन्होंने जिलाधीश का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दुकानें बंद होने के कारण दुकानदारों यहां तक कि लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकानें खोलें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। वहीं रामानंद बारिया ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वह दुकानदारों के लिए कोई आर्थिक पैकेज घोषित करें ताकि वह अपने आपको कोरोना के कारण जो मुसिबतें आई हैं उससे उभर सकें। उन्होंने उपराज्यपाल से किसानों की तरह दुकानदारों को भी राशि उनके खतों में डालने का अनुरोध किया ताकि वह अपने परिवार का पालन कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in