मलेरिया की रोकथाम के लिए की गई फागिंग और स्प्रे
मलेरिया की रोकथाम के लिए की गई फागिंग और स्प्रे

मलेरिया की रोकथाम के लिए की गई फागिंग और स्प्रे

जम्मू, 09 अगस्त (हि.स.)। कोविद-19 महामारी के चलते जम्मू के एंटी मलेरिया अधिकारीआलम खान स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग की अपनी टीम के साथ शहर को मलेरिया के प्रकोप से भी मुक्त रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। इस सिलसिले में पिछले कई दिनों से अभियान शुरू किया गया था और जारी है। वहीं इस अभियान के तहत रविवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों को कवर किया है। इसमें वार्ड नंबर 4 के काली जन्नी, फतू चोगान, पटेल बाजार, पक्का डंगा नियर महालक्ष्मी मंदिर आदि शामिल हैं। इस दौरान फागिंग और स्प्रे किया गया ताकि वार्ड नंबर 4 के आसपास स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण दिया जा सके। आज मोहल्ला कल्याण समिति वार्ड नंबर 4 के सहयोग से अभियान शुरू किया गया। मोहल्ला कल्याण समिति ने आम जनता से अपील की कि वे उचित स्वच्छता बनाए रखें। इस दौरान अध्यक्ष विक्रम भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार जैन, उपाध्यक्ष, राजेश्वर सिंह जम्वाल और राकेश टाक, महासचिव उमेश मल्होत्रा, सचिव प्रेम बदन, कैशियर अश्वनी अरोड़ा, सलाहकार, यशपाल शर्मा, रमेश नंदा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in