बीडीसी चेयरमैन ने बिजली ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य करवाया शुरू
बीडीसी चेयरमैन ने बिजली ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य करवाया शुरू

बीडीसी चेयरमैन ने बिजली ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य करवाया शुरू

मीरा साहिब, 18 दिसंबर (हि.स.)। बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के गांव कीरपिंड में बिजली ग्रिड स्टेशन का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर पंचायत की सरपंच सरबजीत कौर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने कहा कि बिजली ग्रिड स्टेशन का कार्य पूरा होने से क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांवों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी और विभाग द्वारा बताया गया है कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि जगह ना मिलने के कारण बिजली ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था लेकिन गांव में रहने वाले शक्ति सिंह तथा पदम देव सिंह द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए ग्रिड स्टेशन लगाने के लिए सरकार को जगह दी गई है जिसके चलते आज इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पूरा ब्लॉक इन लोगों का आभारी रहेगा जिन्होंने अपनी 2 कनाल भूमि बिजली ग्रिड स्टेशन के लिए दान की है। उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग के एक्सियन पीडी सिंह का भी आभार जताया। चेयरमैन ने कहा कि ब्लाक के विकास तथा बेहतरी के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और हर एक पंचायत में विकास कार्य को तेजी के साथ करवाया जा रहा है। इस मौके पर अपनी जगह दान करने वाले पदम देव सिंह तथा शक्ति सिंह ने कहा कि अगर आगे भी किसी जरूरी कार्य के लिए जगह देनी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि इससे पूरे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सरदार कुलवंत सिंह सहित काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in