फारूक अब्दुल्ला बौखलाहट में दे रहे हैं विवादित बयान: बीडीसी चेयरमैन
फारूक अब्दुल्ला बौखलाहट में दे रहे हैं विवादित बयान: बीडीसी चेयरमैन

फारूक अब्दुल्ला बौखलाहट में दे रहे हैं विवादित बयान: बीडीसी चेयरमैन

मीरा साहिब, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बीडीसी चेयरमैन मीरा साहिब दिलीप कुमार ने नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला द्वारा धारा 370 को लेकर दिए गए बयान की सोमवार को कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। मीरा साहिब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने गत दिवस बयान दिया है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 फिर से जम्मू कश्मीर में लागू करवाने के लिए के लिए वह चीन से मदद मांगेंगे। उन्होंने कहा कि शायद डॉक्टर फारुख भूल चुके हैं कि चीन से भारत के संबंध काफी तनावपूर्ण है और ऐसे में इस तरह के बयान जारी करना यह दर्शाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में काफी कमजोर पड़ गई है और बौखलाहट में आकर वह इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद काफी विकास कार्य हो रहा है और सरकार हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार देने के लिए कई पद भी निकालने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द अपने इस बयान को वापस लेते हुए देश से माफी मांगने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in