प्रभात फेरी में माता कात्यानी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कि कामना
प्रभात फेरी में माता कात्यानी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कि कामना

प्रभात फेरी में माता कात्यानी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कि कामना

उधमपुर/कटडा, 22 अक्तूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर एसोसिएशन आॅफ प्रभात फेरी द्वारा छठे दिन भी बस स्टैंड से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी पैंथल मार्ग, अस्पताल मार्ग, रघुनाथ मंदिर तथा मैन बाजार कटडा से होती हुई वापिस बस स्टैंड पर समाप्त हुई। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों के अलावा बाहिरी राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल हुए। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार के भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। आज की प्रभात फेरी स्थानीय महिलाओं का गु्रप जिसमें रेनू अरोड़ा, रक्क्षणा वर्मा, चेतना शर्मा, प्रीति शर्मा, कविता शर्मा व अन्य शामिल थीं प्रमुख आकृषण का केंद्र रही। इससे पहले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार सिंह श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के डिवीजनल मैनेजर ने प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि इस मौके पर उनके साथ गैस्ट आफ आॅनर वायस प्रिंसीपल जीएसएस स्कूल कटडा आरएस जंबाल ने पूर्व संयुक्त सचिव जेएंडके स्र्पोटस कौंसिल एवम प्रधान जम्मू कश्मीर इंडियन स्टाइल रैसलिंग एसोसिएशन की मौजूदगी में रीबन काटा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों को बधाई दी और कहा कि त्यौहारों हमें आपस में भाईचारा मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर देश में लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर माता की चुनरी से मुख्य अतिथि व गैस्ट आॅफ आनर को सम्मानित किया गया। वहीं जम्मू कश्मीर एसोसिएशन आफ प्रभात फेरी के चेयरमैन राज कुमार पादा ने कहा कि माता कात्यानी जोकि मां दुर्गा का अवतार हैं के समक्ष प्रार्थना की कि सभी सेहतमंद रहें। वहीं उन्होंने सीआरपीएफ की 6वीं बाहिनी व जिला प्रशासन द्वारा प्रभात फेरी में दिए जा रहे सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अजय शर्मा, आरएस मन्हास, रतन शर्मा, अश्विनी कटोच, राकेश शर्मा, डाॅ.कर्ण गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रविंद्र शर्मा, रतन चंद, राजिंद्र मैंगी, मुरलीदर, पवन कुमार, बलदेव कुमार, कस्तूरी केरनी, रेनूजी दर, विमल शर्मा, पीएन कौल, रमेश पंडिता, तोता राम आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in