पार्षद अनिल मासूम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पहाड़िया मुहल्ला, आंगन, राणा पार्क में लाभार्थियों के बीच किया राशन वितरित
पार्षद अनिल मासूम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पहाड़िया मुहल्ला, आंगन, राणा पार्क में लाभार्थियों के बीच किया राशन वितरित

पार्षद अनिल मासूम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पहाड़िया मुहल्ला, आंगन, राणा पार्क में लाभार्थियों के बीच किया राशन वितरित

जम्मू, 07 अगस्त (हि.स.)। जेएमसी पार्षद अनिल मासूम ने शुक्रवार को मोहनी गुप्ता और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड -10 में आंगनवाड़ी केंद्र पहाड़िया मुहल्ले, आंगन, रानी पार्क में जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल का वितरण किया। इस अवसर पर पार्षद अनिल मासूम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही यह सुनिश्चित करने के उपाय किए हैं कि इस कोरोनोवायरस अवधि के दौरान खाद्यान्न जिले के हर कोने तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत सितंबर और अक्टूबर के महीने के लिए मुफ्त राशन के वितरण की प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी। राशन का वितरण आंगनवाड़ी केंद्र पहाड़िया मुहल्ला, अफगाना, रानी पार्क में किया गया। इसी बीच वार्ड-10 में सरकार की उचित सामाजिक दूरी और दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक व्यवस्थित तरीके से यह वितरण किया गया। आईसीडीएस पर्यवेक्षक ने अपने संबोधन में बताया कि नियमित आधार पर जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन वितरण के लिए अन्य स्थानों को भी भविष्य में कवर किया जाएगा। इस अवसर पर आशु देवी, रेणु, राहुल, अश्वनी चारण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in