पांचवें नवरात्रे के उपलक्ष्य पर निकाली की प्रभात फेरी
पांचवें नवरात्रे के उपलक्ष्य पर निकाली की प्रभात फेरी

पांचवें नवरात्रे के उपलक्ष्य पर निकाली की प्रभात फेरी

उधमपुर/कटडा, 21 अक्तूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी द्वारा कोविड-19 को लेकर दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील के उपरांत कटडा में बुधवार को स्कंद माता के पांचवें नवरात्रे के उपलक्ष्य पर कटडा बस स्टैंड से प्रभावशाली प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा काफी संख्या में बाहिरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी के साथ चल रहे थे। वहीं जिस-जिस स्थान से प्रभात फेरी गुजरी उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। वहीं आज की प्रभात फेरी शिव मंदिर से गुजरती हुए, वाण गंगा मार्ग, योग आश्रम, हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर तथा उसके उपरांत वापिस बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सीआरपीएफ की 6वी वटालियन द्वारा प्रभात फेरी में भाग लेने वालों प्रसाद भी वितरित किया गया। इससे पहले बीओएसई के संयुक्त सचिव रहे सेवानिवृत कौशल सनमोत्रा जोकि आज के मुख्य अतिथि थे ने प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बाबू राम शर्मा जोकि इस अवसर पर गैस्ट आॅफ आॅनर थे ने रीबन काटा तथा नारियल फोडा। गौर रहे कि हर दिन नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को जम्मू कश्मीर एसोसिएशन आॅफ प्रभात फेरी द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला जाता है। इस अवसर पर अजय शर्मा, आरएस मन्हास, रमणीक नवादा, बाबू राम, रतन शर्मा, रतन चंद, बलदेव कुमार, रेनू जी दर, विमल शर्मा, पीएन कौल, रमेश पंडिता, पवन कुमार, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in