नैंका के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 115वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं ने दी उन्हें श्रद्धाजंलि

नैंका के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 115वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं ने दी उन्हें श्रद्धाजंलि
नैंका के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 115वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं ने दी उन्हें श्रद्धाजंलि

उधमपुर, 5 दिसम्बर (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्ऱी स्व.शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 115वीं जयंती नैशनल कांफ्रैंस कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। नैशनल कांफ्रैंस द्वारा एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम जिला प्रधान सुनील वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित, जिसमें पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला जी की 115वीं जयंती पर उनके चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रधान सुनील वर्मा ने कहा कि शेख अब्दुल्ला एक धर्मनिर्पेक्ष नेता थे, जिन्होंने इस प्रदेश के लोगों विशेषकर गरीब किसानों व अन्य गरीब लोगों के उत्थान के लिए पूरा जीवन कार्य करते रहे। उन्होंने इस प्रदेश को भारत के साथ विलय में महत्वपूर्ण भूमका निभाई तथा वह पाकिस्तान का लगातार विरोध करते रहे। इस अवसर पर आकाश वर्मा, सुदेश भगत, जगदीश भारद्वाज, रूखसाना बेगम, प्रेमनाथ नमी, गोविंद शर्मा, रोहित कुमार डोगरा, रमेश कुमार आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं एक अन्य कार्यक्रम प्रांतीय संयुक्त सचिव विजय खजूरिया की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि शेख अब्दुल्ला ने अपने कार्यकाल में लोगों की भलाई के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की ताकि लोगों का जीवन स्तर बढ़ सके। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तथा पार्टी को ओर मजबूत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in