धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर बाजारों में लौटी रौनक
धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर बाजारों में लौटी रौनक

धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर बाजारों में लौटी रौनक

उधमपुर, 13 नवम्बर(हि.स.)। शनिवार को दीपावली पर्व होने के चलते शुक्रवार को बाजारों में काफी गहमा-गहमी रही। करीब सभी बाजारों में स्थित दुकानों पर काफी रश देखने को मिला। आज भी लोगों ने धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर खूब खरीददारी की। कोरोना महामारी के लिए जारी दिशानिर्देशों की खूब धज्जियां उडाई जा रही हैं तथा कई लोग बिना मास्क के ही बाजारों में खरीददारी करने पहुंच गए, जिससे यह डर बना हुआ है कि कहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो उपाय किए गए हैं उन पानी न फिर जाए। वहीं शनिवार को मनाया जाने वाला हिंदूओं का सबसे बड़ा पर्व दीपावली के उपलक्ष्य पर आज शहर वासियों ने घरों में सफाई का अभियान चलाया तथा अपने घरों को साफ कर उन पर बिजली से चलने वाली लडियों, विभिन्न किस्म की लाइटों आदि से सजाने का कार्य आरंभ कर दिया था। आज ही सभी मिठाईयों की दुकानें सज गई हैं तथा दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार करते देखा गया। इस बार की दीपावली कोरोना महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन के उपरांत आ रही है, जिससे दुकानदारों को उम्मीद है कि उनको जो नुक्सान लाॅकडाउन के कारण हुआ उसकी भरपाई हो जाएगी। वहीं शहर वासियों ने आज ही अपने रिश्तेदारों को दीपावली के उपलक्ष्य पर गिफ्ट आदि देना प्रारंभ कर दिए हैं। आज यात्री वाहनों में काफी रश देखने को मिला, क्योंकि हर कोई आज ही काफी हद तक खरीददारी करना चाहता है। दीपावली पर्व पर महंगाई की मार दीपावली पर्व से पहले ही पिछले कई दिनों से महंगाई आसमान छू रही है, जिस कारण हर प्रकार सामान, चाहे वो खाने-पीने का हो या फिर सजावट आदि को सभी महंगा हो गया है। लोग भी महंगाई को देखते हुए अपनी जरूरत की ही चीजों को खरीदते देखे गए। मिठाइयां, फल फू्रट, फूल आदि दाम हुए दोगुने दीपावली पर्व आते ही हर प्रकार की मिठाइयां के दाम आसमान छू रहे हैं। जो मिठाइयां 150 से 200 रूपए प्रति किलो बिकती थी वह आज 250 से 350 रूपए प्रति किलो बिक रही है। ऐसा ही हाल फूल बिक्रेताओं का है। जो फूलों का हार पहले 25 से 30 रूपए मिल जाता था। वही हार आज 35 से 50 रूपए में बिक रहा है। फलों के दाम हो या फिर ड्राई फू्रट हो सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे मध्यम व गरीब वर्ग को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, क्योंकि एक तरफ लाकडाउन के कारण उनका काम प्रभावित हुआ है तो दूसरी तरफ पर्वों की वजह से उनकी कमर ही टूट गई है। सुभाष स्टेडियम में पटाखों के लगे स्टाल दीपावली के उपलक्ष्य पर सुभाष स्टेडियम में पटाखों के स्टाल लगना शुरू हो गए हैं। वहीं कई ग्राहक तो आज ही पटाखों की खरीददारी करते देखे गए। जिला प्रशासन की तरफ से सुभाष स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए तथा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर प्रकार की तैयारियां की गई। किसी प्रकार की आगजनी की घटनाओं से निटपने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार हो गया तथा दमकल की गाड़ी को सुभाष स्टेडियम में खड़ा कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य टीम भी जरूरी उपकरणों के साथ तैनात की गई। सुभाष स्टेडियम में बिजली, पानी की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। 8 से 10 बजे तक ही होगी पटाखे चलाने की अनुमति दीपावली पर्व पर पटाखे चलाने की अनुमति केवल 8 से 10 बजे तक ही होगी ताकि प्रदूषण कम से कम हो, क्योंकि पटाखों की वजह से काफी प्रदूषण हो जाता है, जिससे इस समय जारी कोरोना महामारी और तेजी पकड़ सकती है। इसी को देखते हुए इसके लिए एनजीटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करवाने हेतु डीडीसी उधमपुर ने भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। शहीदों के नाम एक दीपक कार्यक्रम का हुआ आयोजन शुक्रवार इंदिरा चैक में प्रतिवर्ष की तरह आज भी एक दीपक शहीदों के नाम का कार्यक्रम का आयोजन सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि हम दीपावली पर्व धूमधाम से मनाते हैं पर हमें उन शहीदों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अपनी कुर्बानियां देकर इस देश की रक्षा की है तथा हम उन्हीं के बलिदान से यह त्यौहार मना रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in